मोदी जी मैन ऑफ डेवलपिंग इंडिया हैंः सुमित पचौरी

मोदी जी के व्यक्तित्व को शब्दों में बांधना संभव नहीं है। मोदी जी उन लोगों में से एक हैं, जो इतिहास बनाते हैं। विपक्ष के बेतुके सवालों से अविचलित मोदी जी राष्ट्रीयता, राष्ट्रवाद और राष्ट्रधर्म के साथ भारतमाता के गौरव को सारी दुनिया में स्थापित करने के लिए लगातार आगे बढ़ रहे हैं। मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो लोगों ने उनमें प्रधानमंत्री की छवि देखी। आज जब वो प्रधानमंत्री हैं, तो लोग उनमें एक विश्वनेता की छवि देख रहे हैं। समय बदलता है, कालचक्र अपनी रफ्तार से घूमता रहता है लेकिन मोदी जी वो व्यक्ति हैं, जिन्होंने भूत भविष्य और वर्तमान तीनों को साधने की कोशिश की है।

यह बात प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
मोदी जी ने देश की दशा और राजनीति की दिशा बदल दी
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब डॉ. मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे, तब हर रोज कोई न कोई स्केंडल, घोटाला सामने आता था। देश कराह रहा था। पाकिस्तान और चीन डरा रहे थे। आतंकी कहीं भी हमला कर देते थे। लेकिन मोदी जी में लोगों ने राष्ट्र की सुरक्षा देखी और आतंकियों के हमले नहीं, बल्कि आतंकियों और आतंकवाद पर हमले हो रहे हैं। पाकिस्तान से अगर एक गोली आती है, तो उसका जवाब गोले से दिया जाता है। मोदी जी ने देश को स्कैम से स्कीम की ओर, मौन से मन की बात की ओर, वंशवाद से राष्ट्रवाद की ओर, राजनीति से राष्ट्रनीति की ओर और 10 जनपथ से जनमत की ओर दिशा दी है। लेकिन ये विकास और राष्ट्रवाद विपक्षियों को दिखाई नहीं देता।
देश की दशा और राजनीति की दिशा बदल दी
डॉ. मिश्रा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश में वो काम हो रहे हैं, जो 70 सालों में कभी नहीं हुए। विकास योजनाओं का लाभ नीचे तक पहुंच रहा है। देश पहले से ज्यादा सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में दिग्गी राजा के राज में बिजली कभी-कभी आती थी, अब कभी-कभी जाती है। चंबल बुंदेलखंड में डाकुओं का राज था। बालाघाट में नक्सली सक्रिय थे और पूरे मालवा में सिमी का नेटवर्क था। हमारी सरकार ने डाकुओं का सफाया कर दिया। सिमी का नेटवर्क ध्वस्त कर दिया और नक्सलियों को अब हम मार रहे हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि मोदी जी के आने बेसहारों को सहारा मिला। बहनों को धुएं से मुक्ति मिली और गरीबों को छत मिल गई। आज पाकिस्तान और आईएसआई से लेकर सपा, बसपा और न जाने कौन-कौन से दल मोदी जी के खिलाफ हैं। लेकिन इनकी परवाह न करते हुए मोदी जी लगातार आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने देश की दशा और राजनीति की दिशा बदल दी है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने मुख्य वक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं उपस्थित प्रबुद्जनों का स्वागत करते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि मोदी जी मैन ऑफ डेवलपिंग इंडिया हैं। उन्होंने अपने काम के आधार देश का भरोसा जीता और हिंदुस्थान की प्रतिष्ठा को सारी दुनिया में स्थापित किया है। श्री पचौरी ने कहा कि राजनीतिक रूप से लोग मोदी जी के बारे में अलग-अलग राय रख सकते हैं, लेकिन इस बात पर सब एकमत हैं कि मोदी जी ने देश की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने तथा गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में प्रभावी काम किया है।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर, सह मीडिया प्रभारी श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रवक्ता श्री दुर्गेश केसवानी, सुश्री नेहा बग्गा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री विकास विरानी, नगर निगम परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरजीतसिंह चौहान, श्री विकास बोंद्रिया समेत शहर के प्रबुद्जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री रवींद यति ने किया एवं डॉ. दीपक मेहता ने आभार प्रदर्शन किया।
सम्मेलन में चेंबर ऑफ कॉमर्स, भोपाल हॉस्टल ऑनर्स एसोसिएशन, न्यू मार्केट एसोसिएशन, 10 नंबर मार्केट व्यापारी संघ, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन, दिगंबर जैन समाज, श्वेतांबर जैन समाज, चिकित्सक संघ, भोपाल मेला उत्सव समिति, ब्राहम्ण समाज, राजपूत समाज, वंशानुगत मछुआ कल्याण ट्रस्ट, एमपी नगर होटल एसोसिएशन, कपड़ा एसोसिएशन, नवयुवक सभा भवन, यादव समाज, सिंधी समाज, लोधी समाज, रजक समाज, प्रजापति समाज, कुशवाह समाज, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी आनंद नगर, कलचूरी समाज, बार एसोसिएशन, सीए एसोसिएशन पत्रकार एवं एसोसिएशन के प्रबुद्धजन शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री कृष्णमोहन सोनी, श्री आर.के. बघेल, श्रीमती वंदना जाचक, श्री बसंत गुप्ता, श्री सतीश विश्वकर्मा, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री प्रवीण प्रेमचंदानी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती हंस कुंवर राजपूत, श्री रवि शर्मा, श्री नित्यानंद शर्मा, डॉ. योगेन्द्र मुखरैया, श्री शैलेन्द्र निगम, श्री लखन मेहरा, श्री इन्द्रजीत सिंह राजपूत, श्री किशन सूर्यवंशी, श्री संजीव मिश्रा, श्री संजय मिश्रा, श्री धीरज सोनी, श्री पंकज त्रिपाठी, श्री सत्येंद्र मिश्रा, श्री सत्येंद्र बाथम, श्रीमती कामाक्षी विश्वकर्मा, श्री पारस नरवरिया उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today