भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री पी. मुरलीधर राव मंगलवार को निवाड़ी प्रवास के दौरान पृथ्वीपुर विधानसभा के उपचुनाव की तैयारियों को लेकर अलग-अलग बैठकें लीं। प्रदेश प्रभारी के साथ पार्टी के प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी एवं प्रदेश शासन के मंत्री श्री गोपाल भार्गव मौजूद थे।
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री पी. मुरलीधर राव ने पृथ्वीपुर में विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं एवं बूथ अध्यक्षों की बैठक लीं। श्री राव ने प्रातः खजुराहो के प्रसिद्ध मंतगेश्वर महादेव का पूजन किया। पश्चात् श्री राव ने पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ आगामी उपचुनाव के संदर्भ में चर्चा की। तद्पश्चात् श्री राव ने पृथ्वीपुर विधानसभा के बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ के संकल्प को चरितार्थ करने का आव्हान किया।
बैठक में प्रदेश शासन के मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी मुकेश चतुर्वेदी, प्रदेश मंत्री श्रीमती ललिता यादव, श्री प्रभु दयाल कुशवाह, जिला प्रभारी श्री मुन्ना सिंह भदौरिया, जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश अयाची विधायक श्री अनिल जैन, पूर्व विधायक श्रीमती अनीता नायक व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply