कोरोना काल में असमय काल का ग्रास बने बेसहारा मृतजनों के मोक्ष हेतु संपूर्ण मध्यप्रदेश में महिला कॉंग्रेस श्राद्धपक्ष में तर्पण कर रही है। आज दिनांक 21/09/2021 को प्रातः 8ः00 बजे पवन हंसदास मठ इन्दौर पर मध्यप्रदेश महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष डॉ.श्रीमती अर्चना जायसवाल ने असमय काल के गाल में समाए मृत आत्माओं का तर्पण किया और श्रद्धांजली दी।
श्रीमती जायसवाल ने बताया कि प्रदेश में भोपाल सहित अन्य जिलों में भी महिला कॉंग्रेस द्वारा तर्पण किया जायेगा। श्रीमती अदिती दवेसर, प्रवक्ता म.प्र.महिला कॉंग्रेस ने बताया कि तर्पण कार्य श्री हंसदास मठ संस्थान के पीठाधीश्वर श्री महंत रामचरण दास जी महाराज के सान्निध्य में आचार्य पवन तिवारी ने करवाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला कॉंग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थी।
Leave a Reply