भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ’सेवा और समर्पण’ अभियान के अंतर्गत गुरूवार 23 सितंबर को चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करेगा।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ अभिजीत देशमुख ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन (17 सितंबर) से लेकर उनके जनसेवा के 20 वर्ष (7 अक्टूबर) तक भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश भर में समाजसेवा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार 23 सितंबर को संगठनात्मक 58 जिला केंद्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाएं जाएंगे। डॉ देशमुख ने बताया कि भोपाल में वार्ड 51 बाबा नगर कम्युनिटी हाल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा।
Leave a Reply