एशिया भर के शेयर बाजार, कई दिनों तक गिरावट का सिलसिला जारी रहने के बाद आज संभल गए। यूरोपीय केन्द्रीय बैंक के यूरो क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की मदद के लिए और उपाय किए जाने के संकेत मिलने तथा कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से शेयर बाजारों में मजबूती आयी।
बम्बई शेयर बाजार में भी आज मजबूती का रूख है। तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स में चार सौ अंक से अधिक के उछाल के साथ एक बार फिर चौबीस हजार के स्तर को पार कर गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 137 अंक बढ़कर 7 हजार 414 पर था। अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया तीस पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 67 रूपये 72 पैसे का बोला गया। बैंकों और निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली से रूपये में मजबूती आयी।
जापान, चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के शेयर बाजारों में एक दशमलव तीन प्रतिशत से लेकर पांच दशमलव छह प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज हुई।
कच्चे तेल के भाव आज दूसरे दिन भी चढ़े। इस सप्ताह बारह वर्ष के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद कल कीमतों में तेजी आने लगी।
Leave a Reply