भानी सिंह यानि अभिनय में ऑलराउंडर

मेरठ के दिल्ली पब्लिक स्कूल की एक स्टूडेंट भानी सिंह आज मुंबई से लेकर साउथ के अभिनय जगत में अपनी पहचान बनाने में कामयाबी की सीढ़ियों पर कदम रख चुकी है। भानी टीवी, मॉडलिंग, एडशूट के बाद अब बड़े पर्दे पर प्रवेश करने जा रही हैं जिसकी शुरूआत साउथ की फिल्म से हो रही है। साउथ की एक लव स्टोरी फिल्म में भानी को मेन रोल मिला है। उनके छोटे से कैरियर में वे अपने बचपन के सपने को पूरा करने को लेकर आश्वास्त हैं।
भानी दो बहनों में छोटी है और बचपन से ही उन्होंने अभिनेत्री बनने का लक्ष्य रखा था। उनकी बहन अमेरिका में इंजीनियर है और वे अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई में पैर जमा रही हैं। उनके सपनों को पंख दिए दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक लागा चुनरी में दाग ने। इस सीरियल में उन्होंने छह महीने काम किया और वे इससे ऐसी चर्चित हुईं कि बिग मैजिक ने उन्हें रावी और मैजिक मोबाइल में काम ऑफर किया। इसमें हरियाणवी डॉन के केरेक्टर में किनारी बनी। कॉमेडी के साथ फैमली ड्रामाम में उनका रोल इतना पसंद किया गया कि बिग मैजिक उनके केरेक्टर को कुछ अंतराल के बाद रिपीट किया। यही वजह रही कि जी टीवी के धारावाहिक जोधा-अकबर में भानी को झालावाड़ी का किरदार निभाने के लिए चुना गया जो जोधा की भाभी थी।
डीडी धारावाहिक में फिर भानी छायीं
अभी भानी को फिर से दूरदर्शन ने अपने धारावाहिक प्रगति में लीड रोल दिया है जिसमें अपने सरपंच पति हिमाय बाली के खिलाफ जाकर गांव की महिलाओं के लिए लड़ाई लड़ती दिखाई जा रही हैं। सरपंच के गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाती हुई भानी प्रगति सीरियल में नजर आ रही हैं। भानी जो भी रोल होता है, उसमें डूब जाती हैं। इस सबके बाद भी भानी इतना टाइम निकाल लेती हैं कि उनका म्यूजिक वीडियो आने वाला है जो सी देवा ला रहे हैं।
बड़े पर्दे पर आने का सपना
भानी का सपना है कि वे बड़े पर्दे पर भी आएं। छोटे पर्दे पर अपने अभिनय का जादू दिखाने के बाद साउथ की फिल्मों में उन्हें अवसर मिल रहा है। एक लव स्टोरी की पटकथा वाली फिल्म में उन्हें लीड रोल दिया गया है। यह फिल्म अप्रैल तक सिनेमाघरों पर दिखाई देगी। भानी को बॉलीवुड की फिल्मों में आने का सपना भी जल्द सच होने की भी उम्मीद है। हिंदी की एक कॉमेडी कम फेमली ड्रामा स्टोरी वाली फिल्म में उन्हें साइन किया गया है जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। यानि भानी का बचपन का ख्वाब अब हकीकत बनने में कुछ महीने और हैं।
विज्ञापन की दुनिया में भी चमकी
ऐसा नहीं कि केवल अभिनय की दुनिया में भानी ने अपना जलवा दिखाया है बल्कि वे मॉडलिंग और एड शूट में भी काफी आगे हैं। वॉटर प्यूरीफायर हो या वॉटर पार्क, वे इन प्रोडक्ट या मनोरंजन स्थलों के लिए अपने एक्सप्रेशन व सौंदर्य के जरिये लोगों के दिल में ऐसी जगह बनाने में कामयाब होती हैं कि बाजार में उनकी मांग बढ़ जाती है। पुरानी फिल्म अभिनेत्री के माध्यम से अपने वॉटर प्यूरीफायर का विज्ञापन करने वाली बाजार से बाहर हो चुकी कंपनी ने भी भानी सिंह के सौंदर्य व अपनी बात को लोगों तक पहुंचाने में कामयाब होने वाली खूबी से प्रभावित होकर प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए ऑफर किया। जल्द ही यह विज्ञापन इलेक्ट्रॉनिक टीवी चैनल व प्रिंट मीडिया में लांच किया जाएगा। भोपाल के एक वॉटर पार्क के लिए भी भानी ने एडशूट किया जो शहर के कई प्रमुख स्थानों पर लगा है। इन विज्ञापनों के माध्यम से वॉटर पार्क को फायदा हुआ और ठंड होने के बाद भी छुट्टी के दिनों में लोगों की संख्या बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today