आस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम को पांच एक दिवसीय मैचों की सीरिंज में आज लगातार तीसरी हार मिली। इसके साथ ही भारत ने वन डे सीरिज भी गंवा दी है।
भारतीय टीम से आज ग्लैन मैक्सवेल ने जीत को छीन लिया हालांकि मैक्सवेल अपने वन डे कैरियर के शतक से चार कदम पहले ही आउट हो गए। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा व शिखर धवन की जोड़ी के साथ शुरूआत की। आज रोहित सस्ते में आउट हो गए तो धवन ने लय मंे वापसी करते हुए 62 रन की पारी खेली और मैच में शतक जमाने वाले विराट कोहली के साथ अच्छी शतकीय साझेदारी की। इसके बाद कोहली का साथ अंजिक्य रहाणे ने दिया लेकिन रन औसत की धीमी रफ्तार से आज भारतीय टीम तीन सौ का आंकड़ा नहीं छू सकी। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया टीम ने अच्छी शुरूआत की। धीमे-धीमे रन बनते जाने से आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर दबाव नहीं रहा। ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय टीम पर दबाव बनाया और अपने रन में से 50 रन चौके-छक्के बनाकर गेंदबाज व क्षेत्ररक्षकों को मनोबल गिराया। मैक्सवेल जीत के एक रन पहले आउट हो गए जबकि आठ गेंदे शेष बची थीं।
कोहली के नाम दो विश्व कीर्तिमान
विराट कोहली ने आज की पारी में दो विश्व कीर्तिमान अपने नाम किए। एक कीर्तिमान में उन्होंने हमवतन सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया तो दूसरे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिवीलियर्स का कीर्तिमान तोड़ा। सचिन ने 219 पारियों में वन डे केरियर में सबसे तेज 24 शतक बनाए थे लेकिन कोहली ने यह करिश्मा 169वें मैच की 161 वीं पारी में यह करिश्मा कर दिखाया। इस क्रम में तीसरे नंबर पर आस्ट्रेलियाई रिकी पोंटिंग व चौथे पर श्रीलंकाई सनत जयसूर्या हैं। वहीं वन डे मैचों के इतिहास में सबसे कम मैच खेलकर 7000 रन बनाने वालों में भी कोहली सबसे ऊपर पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां डिवीलियर्स के 166 पारियों में 7000 रन बनाने के रिकॉर्ड को 161वीं पारी में पीछे छोड़ दिया है।
Leave a Reply