हक मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल का लोकार्पण

भोपाल शहर के रातीबड रोड पर हक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लोकार्पण के बाद शहर के नागरिकों को कम शुल्क में बेहतर इलाज की सुविधा मिलना शुरु हो गई है । शहर के समाजसेवी डॉ एमआई हक ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा और पूर्व प्रोटेम स्पीकर एवं हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने फीता काटकर हास्पिटल का लोकार्पण किया। दोनों ने अस्पताल में मौजूद सुविधाओं को देखा और अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत भी की।

इस मौके पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि रातीबड रोड पर एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की आवश्यकता थी मरीजों को एक ही छत के नीचे विभिन्न बीमारियों का इलाज कम शुल्क में यहां उपलब्ध होगा। एम.आई. हक का कहना है कि चिकित्सा के क्षेत्र में हक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल नए आयाम गढेगा। ग्रामीणों एवं गरीबो के लिए कम खर्च में यहां इलाज मिलेगा। अस्पताल में विभिन्न् बीमारियों के निदान के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। अस्पताल में 24 घंटे आकस्मिक चिकित्सा एवं भर्ती सुविधा, वातानुकूलित आपरेशन थियेटर, सर्वसुविधायुक्त आधुनिक आईसीयू, नवजात शिशु, गहन चिकित्सा ईकाई, स्त्री एवं प्रसुति रोग का उपचार, बाल्य एवं शिशु रोग का इलाज, शिशु टीकाकरण की सुविधा, ह्दय रोग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, लकवा, त्वचा रोग, टीवी, थाइराइड, गाठिया एवं अन्य रोगों के उपचार एवं आपरेशन, हड्डी फेक्टर एवं स्पाइनल सर्जरी के साथ 24 घंटे मेडिकल स्टोर एवं एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध रहेगी।  अस्पताल परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today