आस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही वन डे मैच की सीरिज में रोहित शर्मा की लगातार दूसरी शतकीय पारी भी भारत को लगातार दूसरी हार से नहीं बचा सकी। हालांकि इस बार भी भारतीय टीम तीन सौ के आंकड़े को पार कर गई लेकिन भारतीय टीम के कमजोर क्षेत्ररक्षण के चलते आस्ट्रेलिया टीम ने भारत को सात विकेट से आसानी से जीत हासिल कर ली। पहला वन डे मैच भी भारतीय टीम हार गई थी।
आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्श के 22 रन के भीतर दो बार कैच छोड़ना भारत को काफी महंगा साबित हुआ और वे 71 रन की पारी खेलकर आस्ट्रेलिया को मजबूत शुरूआत दे गए। उन्हें इशांत शर्मा व आर अश्विन ने कैच छोड़कर जीवनदान दिया। इसके बाद कभी भी आस्ट्रेलियाई टीम भारत के दबाव में आई हो, ऐसा नहीं लगा।
भारतीय पारी के हीरो रोहित शर्मा ने एक रिकॉर्ड बनाया जिसमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके ही देश में लगातार दो एक दिवसीय मैच में शतक बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आज वे बड़े ही दुर्भाग्यशाली ढंग से आउट हुए। जब अंजिक्य रहाणे ने एक शॉट खेला तो गेंदबाज के हाथ से लगकर बॉल विकेट से टकरा गई। रोहित क्रीज के बाहर थे तो आउट करार दिए गए।
Leave a Reply