श्री गुरुगोबिंद सिंहजी के चार साहेब जादों और माता गूजरीजी की पवित्र याद को समर्पित शहीदी दिवस गुरुद्वारा टी टी नगर भोपाल में 25 दिसंबर को गुर्मत स्टडी सर्कल मध्य प्रदेश द्वारा समूह साध संगत और सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से शहीदी पर्व मनाया जाएगा।
25 दिसंबर को सुबह 9.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सजाया जायेगा। 25 दिसंबर को सहज पाठ की समाप्ति के बाद विशेष दीवान में कीर्तन विद्या केंद्र नानकसर हमीदिया रोड एवं गुरुद्वारा गुरुनानक पूरा रायसेन रोड एवं गुरुद्वारा माता साहेब कौर जी बोग्धा पुल्ल भोपाल के बच्चो द्वारा शब्द कीर्तन गुरबाणी गायन करेंगे एवं बच्चे गुरुग्रंथ साहिब जी में से शब्द पढ़ कर सुनाएंगे और सामूहिक अरदास भी बच्चे ही करेंगे।
सेवादार गुरचरण सिंह अरोरा ने बताया कि इस अवसर पर रागी जत्था भाई प्रीतपाल सिंह जी श्री गंगानगर राजस्थान एवं हजूरी रागी जत्था भाई जरनैल सिंह जी कत्था कीरत प्रवचन के द्वारा श्रद्धालुओं को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहेब ज़ादो की वीर गाथा सुनाकर भाव विभोर करेंगे। गुरु का अटूट लंगर भी बटेगा।
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहेब जादो की शहादत में दो साहेब जादो को सरहद शहर पंजाब में उस समय के बादशाह नवाब ने ज़िंदा दीवारों में चुनवा कर शहीद कर दिया था। और दो साहेब जाड़ों को चमकोर साहेब की जंग में अपनी शहादत दे दी लेकिन धरम पर आंच नहीं आने दी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने आएंगे और सभी गुरुद्वारों की संगत इसमें शामिल हुए।
Leave a Reply