-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
विधानसभा का सत्र आज, 61 विधायक सदन में बैठेंगे

कोरोना महामारी के बाद भी संवैधानिक बाध्यता के कारण सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया गया है। हालांकि कोरोना से अब तक 46 विधायक संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का निधन भी उपचार के दौरान हुआ है।
प्रोटेम स्पीकर ने लिया तैयारियों का जायजा
पंद्रहवीं विधान सभा का सप्तम सत्र 21 सितम्बर, 2020 को होगा । कल होने वाले सत्र की तैयारियों के संबंध में विधान सभा के प्रोटेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा ने अवलोकन किया तथा अधिकारियो को कोविड-19 के मद्देनजर समुचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिये । श्री शर्मा के साथ कांग्रेस विधायक दलके मुख्य सचेतक डॉ. गोविन्द सिंह तथा विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह भी उपस्थित थे । श्री शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण को देखते हुये इस बार विधान सभा के सदस्य वर्चुअल माध्यम (ऑनलाइन) से अपने जिले के एन.आई.सी. सेंटर द्वारा भी कार्यवाही में भाग ले सकते हैं । हर जिले में इस हेतु एन. आई.सी.कार्यालय में व्यवस्था की गई है।
विधान के प्रमुख प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह के अनुसार सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधान सभा सचिवालय में कुल 750 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई है,जबकि ध्यानाकर्षण की 138,स्थगन प्रस्ताव की 03 तथा शून्यकाल की 30 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. शासकीय विधेयकों की भी 15 सूचनाएं विधान सभा सचिवालय में प्राप्त हुई है ।
वर्तमान में देश में व्याप्त कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुये विधान सभा अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि सचिवालय परिसर में आगन्तुक सामूहिक रूप से एकत्र न हों तथा उपयुक्त मास्क पहनकर ही परिसर में प्रवेश करें । इसके साथ ही अवश्यकतानुसार सेनेटाइजर का उपयोग करना भी सुनिश्चित करें ।
आज की स्थिति में लगभग 18 विधायक संक्रमित हैं जिनमें कुंवर विजय शाह, डॉ. प्रभुराम चौधरी, एंदलसिंह कंसाना, नागेंद्र सिंह नागौद, रामबाई, राहुल सिंह, अनिरुद्ध मारू, सज्जन सिंह वर्मा, महेंद्र हार्डिया, संजय यादव, प्रणय पांडेय, तरुण भनोत, संजय शर्मा, विनय सक्सेना, सुखदेव पांसे, ब्रह्म भलावी, धरमूसिंग सिरयाम और सुनील सर्राफ हैं।
सदन में 72 विधायकों के बैठने की व्यवस्था
सदन में विधानसभा द्वारा 72 विधायकों के बैठने की व्यवस्था की हैष। जबकि राजनीतिक दलों द्वारा 57 विधायकों के नाम भेजे गए थे। मगर बाद में एक बसपा व तीन निर्दलीय ने भी कार्यवाही में आने की इच्छा जताई थी जिससे यह संख्या बढ़कर 61 पहुंच गई।
सदन में दलों ने मांगी इन सदस्यों की बैठक व्यवस्था-
कांग्रेसः नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ, डॉ. गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, बृजेंद्र सिंह राठौर, प्रियव्रत सिंह, हिना कांवरे, नर्मदा प्रसाद प्रजापति, लाखन सिंह यादव, पीसी शर्मा, केपी सिंह, कांतिलाल भूरिया, लक्ष्मण सिंह, रामलाल मालवीय, संजय यादव, जयवर्द्धन सिंह, कमलेश्वर पटेल, सचिन यादव, आलोक चतुर्वेदी, सिद्धार्थ कुशवाह, कुंवर विक्रम सिंह और कुणाल चौधरी।
भाजपाः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्रीगण- नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, गोविंद सिंह राजपूत, यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेंद्र सिंह, मीना सिंह, कमल पटेल, तुलसी सिलावट, बृजेंद्र प्रताप सिंह, विश्वास सारंग, ओमप्रकाश सकलेचा, उषा ठाकुर, अरविंद सिंह भदौरिया, मोहन यादव, भारत सिंह कुशवाह और इंदर सिंह परमार। विधायक- सीतासरन शर्मा, रामपाल सिंह, देवेंद्र वर्मा, जालम सिंह, बहादुर सिंह चौहान, केदारनाथ शुक्ला, रमेश मेंदोला, मनीषा सिंह, राजेंद्र शुक्ला, गिरीश गौतम, कुंवर सिंह टेकाम, जयसिंह मरावी, हरिशंकर खटीक, प्रदीप लारिया व संजय पाठक।
बसपाः संजीव सिंह कुशवाह व रामबाई।
सपाः राजेश शुक्ला।
निर्दलीयः प्रदीप जायसवाल, सुरेंद्र सिंह शेरा, विक्रम सिंह राणा व केदार डाबर।
Leave a Reply