विध्नसंतोषी ताकतें सुरखी के विकास को रोकना चाहती हैंः राजपूत

विगत पांच माहों में भाजपा कार्यकाल के दौरान सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास का रथ तीव्र गति से चल रहा है जिसे कुछ विध्नसंतोषी ताकतें षड़यंत्रपूर्वक रोकना चाहती हैं। यह बात प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कही। वह ग्राम तोड़ातरफदार में भाजपा के सेक्टर कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

राजपूत ने कहा कि विगत पांच माहों में सुरखी विधानसभा के प्रत्येक अंचल में 250 करोंड़ के कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। यह बड़ी सौगात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने दी है। भाजपा सरकार ने किसानों की अतिवृष्टि, पीला मौजिक बीमारी में खराब हुई सोयाबीन की फसलों आदि को लेकर व्यापक सर्वे का आदेश जारी कर दिया है यह आपदा की राशि बैंकों में जमा हो जाएगी।
श्री राजपूत ने तोड़ातरफदार ग्राम वासियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बदली हुई परिस्थितियों में आपके बीच आना पड़ा है। इस अवसर पर मंच पर लक्ष्मण सिंह, दीपक शर्मा, पूर्व सरपंच भैया राजा, योगेश ठाकुर, धर्मेंद्र लालसा, ऋषिराज, वीरेंद्र, लीलाधर पटेल, महेश तिवारी, इमरत, नरेश मुकदम, हरनाम सिंह सागोनी, मुन्ना महाराज, जितेंद्र सिंह, बलराम गौतम, अशोक सिंह अरविंद त्रिपाठी उपस्थित रहे।

दर्जनों युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता :

तोड़ातरफदार के कार्यकर्ता मिलन समारोह के दौरान दर्जनों युवाओं ने परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में रामबरन फुले, साहब सिंह, कालू राम, कैलाश अहिरवार, लटूरी अहिरवार, शंकर सिंह, राकेश अहिरवार, बालमुकुंद अहिरवार, नीलेश, टीकाराम, राधे प्रजापति आदि कई युवा शामिल हैं।
इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं में नाथूराम, डब्बू भाटिया, राकेश सिंह, विजय बहादुर, शेर सिंह, मुन्नालाल, बाबूलाल संजय सिंह, नीलेश यादव, माधव कुर्मी, रामराज, सोहेल खान, भूपेंद्र यादव, राजकुमार, राजू, बसंत बाबू राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

स्थानीय धोषणाएंः-

इस अवसर पर परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री सिंह ने क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों की घोषणा की। उन घोषणाओं में ग्राम टोला में हाई स्कूल निर्माण 1 करोड़, मंगल भवन 6 लाख, बाउंड्री वाल 10 लाख, पंचायत भवन 12 लाख, दो स्थानों पर आंगनवाड़ी के लिए 15 लाख, तोड़ा नदी घाट के लिए 86 लाख, पड़रिया गांव स्टॉप डैम के लिए 12 करोड़, काली पट्ठा में 13 करोड़ 86 लाख का स्टॉप डेम, ग्राम सेवन में 6 लाख मंगल भवन के लिए, पुलिया निर्माण के लिए 3 लाख 65 हजार, एक और पुल के निर्माण 3 लाख 44 हजार, तथा ठाकुर बाबा से हरिजन मोहल्ला की ओर जाने वाली रोड के लिए 15 लाख, ग्राम ठकरई में 29 लाख रुपए की नल जल योजना, मंगल भवन के लिए 6 लाख, मंदिर निर्माण 1 लाख, सड़क निर्माण के लिए 41 लाख, रिछई में 26 लाख की नल जल योजना, बाउंड्री वाल के लिए 80 लाख, रविदास मंदिर के लिए 1 लाख, 26 लाख करौंदा मार्ग के लिए , परासिया में मंगल भवन के लिए 26 लाख, 50 लाख करीला मार्ग के लिए स्वीकृत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today