-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
कमलनाथ सरकार की विफलताओं को उजागर करने सभी मोर्चा चलाएंगे अभियान

भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा प्रदेश के 27 विधानसभा क्षेत्रों में कमलनाथ सरकार के 15महीनों के कार्यकाल की विफलताओं को उजागर करने के लिए विशेष अभियान चलायेंगे। मोर्चा द्वारा शुरू किए जाने वाले इस अभियान को लेकर सोमवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में प्रबंधन समिति के संयोजक एवं प्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उपचुनाव की तैयारियों को लेकर समिति के सदस्यों से विचार विमर्श किया।
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में 27 विधानसभाओं में शुरू होने वाले घर-घर संपर्क अभियान की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। इसके साथ ही विधानसभाओं में चल रहे सेक्टर सम्मेलनों की समीक्षा की गयी। सेक्टर सम्मेलन के पश्चात विधानसभाओं में बूथ सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बूथ सम्मेलनों की तैयार कार्ययोजना को लेकर समिति सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। समिति के संयोजक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कमलनाथ सरकार ने समाज के हर वर्ग के साथ वादाखिलाफी की है। भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा, महिला मोर्चा,अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा कमलनाथ सरकार की विफलताओं को लेकर बूथ स्तर तक पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि सभी मोर्चा चुनाव अभियान के माध्यम से जनता से संवाद करेंगे।
श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव प्रचार को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेताओं के प्रवास शुरू हो चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते अलग-अलग विधानसभाओं में प्रवास कर रहे हैं। आगे अन्य नेतागण के भी प्रवास होंगे, जिसको लेकर बैठक में विस्तृत विचार विमर्श हुआ।
25 से शुरू होगा महाजनसंपर्क अभियान, घर-घर पहुंचेंगे कार्यकर्ता
चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि 9 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एमपी स्वनिधि योजना के तहत लाभान्वित हुए प्रदेश के 1.15 लाख स्ट्रीट वेंडर (छोटे व्यवसायी) एवं 12सितंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। 16 सितंबर को प्रदेश भर में खाद्यान्न पर्ची वितरण का कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि अभी 27 विधानसभाओं में सेक्टर सम्मेलन चल रहे हैं, जो 18 सितंबर तक पूरे हो जाएंगे। 27 विधानसभाओं में शुरू होने वाले महाजनसंपर्क अभियान की तैयारियों को लेकर 19 एवं 20 सितंबर को विधानसभावार बैठकें होंगी। 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रदेश भर में मतदान केन्द्र तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं 27 विधानसभाओं में 25 सितंबर से महाजनसंपर्क अभियान प्रारंभ होगा, जो 27 सितंबर तक चलेगा। महाजनसंपर्क अभियान में कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करेंगे और केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं पर केन्द्रित पम्पलेट और साहित्य का वितरण करेंगे। हर घर में भारतीय जनता पार्टी का झंडा फहराया जायेगा। 11 अक्टूबर से 27 विधानसभाओं में बूथ सम्मेलन होंगे।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री रविन्द्र यति, डॉ. हितेश वाजपेयी, श्री मनोरंजन मिश्रा, श्री विकास विरानी, श्री नरेन्द्र पटेल, श्री प्रदीप त्रिपाठी, श्री राजेन्द्र गुरू, श्री अनुराग पयासी उपस्थित थे।
Leave a Reply