77 लाख कीमत के गांजे के 1365 पौधे जब्त

पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के परिवहन क्रय विक्रय के विरुद्ध जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक को 6 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नागलवाडी क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुसमी में गांजे की अवैध खेती की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सेंधवा मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया। टीम ने ग्राम कुसमी चमार फल्या में दबिश दी। दबिश के उपरांत टीम ने गांजे के 1365 पौधे वजन करीब 600 किलो जप्त किये। जिनकी अनुमानित कीमत करीब 77 लाख 22 हजार रुपये है।

पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि इस खेती की भूमि पर ग्राम के सूरसिंग पिता नहारिया भिलाला, दुर्गा पिता भूरला भिलाला तथा मुकेश पिता भूरला भिलाला का अवैध कब्‍जा है और उनके द्वारा संयुक्त रुप से गांजे की खेती की जा रही है। तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना नागलवाडी में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। तीनों आरोपी वर्तमान में फरार है, जिनकी पतासाजी हेतु नागलवाडी पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इस कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री आदित्यराज सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी सेंधवा शहर श्री टी एस डावर थाना प्रभारी सेंधना ग्रामीण श्री बी आर वर्मा, थाना प्रभारी जुलवानिया श्री श्रीराम मण्डलोई, ओझर चौकी प्रभारी श्री बी एल सौनी, बालसमुद चौकी प्रभारी श्री जे एस गोयल, थाना नागलवाडी से सउनि सुनील रघुवंशी एवं डीआरपी लाईन के बल की सराहनीय भूमिका रही।

इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही में थाना नागलवाडी एवं चौकी बालसमुद पुलिस ने 6 सितंबर को चेकिंग के दौरान मोटर साईकिल से अवैध रूप से ले जा रहे नौ किलो गांजे के साथ दिनेश पिता मोहनलाल जाट ग्राम गुणावद नामली जिला रतलाम को पकडा। आरोपी के विरूद्ध थाना नागलवाडी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नागलवाडी श्री अर्जुन सेमलिया सउनि जे.एस. गोयल,आरक्षक विकाश मोरे, अखिलेश चौहान, रोहित मारन का सराहनीय कार्य रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today