-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
कांग्रेस पार्टी में सुधार के लिए पत्र लिखकर चिंता जताने वालों में मप्र के तनखा
कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति की बैठक के पूर्व जिन 23 वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कमजोर होते संगठन के प्रति अपनी चिंता जताई है, उनमें मध्यप्रदेश के राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा भी शामिल हैं। देश और प्रदेश में पार्टी में बढ़ती अनुशासनहीना और जिम्मेदारियों का सही बंटवारा नहीं होने पर नेताओं ने तल्ख टिप्पणियां कर हाईकमान को सतर्क किया है। हालांकि इस पत्र को लेकर तनखा या कोई अन्य नेता सीधे तौर पर टिप्पणी नहीं कर रहा है लेकिन उनके रुख से पार्टी में उठ रही आमूल-चूल परिवर्तन की मांग के संकेत जरूर दिखाई देते हैं। वहीं, कार्यसमिति के सदस्य अरुण यादव ने राहुल गांधी को पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठाई है।
बताया जाता है कि कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रीय और प्रदेश की कांग्रेस कमेटियों के संगठन पर सवाल उठाए हैं। हाईकमान नाम की चीज का अहसास नहीं होने के बारे में तंज भी कसा जा रहा है। मध्यप्रदेश, राजस्थान के घटनाक्रम पर हाईकमान के ढुलमुल रवैये पर भी नेता चिंता व्यक्त करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अनुशासनहीनता के बढ़ने और उन पर कार्रवाई नहीं होने से नेताओं में हाईकमान के प्रति गंभीरता नहीं रही है। लोगों को जिम्मेदारियां बांटने में संगठन की कार्यप्रणाली को नेताओं ने कटघरे में खड़ा किया है।
जिम्मेदारी के बंटवारे पर सवाल
कार्यसमिति की बैठक के पहले लिखे गए पत्र के बाद शीर्ष नेताओं ने जिम्मेदारियों के विकेंद्रीयकरण के मुद्दे को भी उठाया है। सूत्र बताते हैं कि मध्यप्रदेश कांग्रेस सहित अन्य राज्यों की कांग्रेस कमेटियों में संगठन के बिगड़े ढांचे पर सवाल उठाए जा रहे हैं। एक व्यक्ति एक पद के बजाय आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर महासचिव-सचिव व प्रवक्ताओं तक के पास दो या इससे भी ज्यादा पद हैं। इन तमाम मुद्दों पर कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में वरिष्ठ नेताओं के पत्र के साथ उठने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि पत्र लिखने वाले नेताओं में शामिल तनखा कार्यसमिति में नहीं हैं लेकिन विशेष आमंत्रित के रूप में मध्यप्रदेश का एकमात्र प्रतिनिधित्व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्य़क्ष अरुण यादव जरूर करते हैं।
कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सोमवार को होने वाली बैठक के एक दिन पहले कार्यसमिति के सदस्य अरुण यादव ने राहुल गांधी को पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठाई है। यादव की इस मांग के पहले राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा सहित कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में आमूल-चून परिवर्तन की मांग कर चुके हैं।
यादव ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि राहुल गांधी जिद छोड़ें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूर्णकालिक अध्यक्ष बनेंगे तो कार्यकर्ता को बब्बर शेर की तरह काम कर सकेंगे। गौरतलब है कि यादव मध्यप्रदेश से एकमात्र ऐसे नेता हैं जो कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।
Leave a Reply