एक सिंतबर से महिला अपराधों पर कार्यवाही के लिये विशेष अभियान

पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने आज प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों, उप पुलिस महानिरीक्षकों तथा जोनल पुलिस महानिरीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश में अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

डीजीपी जौहरी ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही को अंजाम दें। गैर कानूनी कामों में संलग्न लोगों को नेस्तानाबूद करते हुए उनके सिंडीकेट को तहस-नहस कर दें। सभी तरह के माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनकी अवैध सम्पत्तियों को राजसात करने तथा अन्‍य प्रभावी कार्यवाहियों को प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर अंजाम दें।

      श्री जौहरी ने निर्देशित किया कि एक सिंतबर से विशेष अभियान चलाकर महिला अपराधों में त्‍वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करें। उन्‍होंने कहा कि पेंडिग प्रकरणों की स्‍वंय समीक्षा कर यथाशीध्र निराकरण सुनिश्चित करें। निकटवर्ती जिलों तथा अन्‍य राज्‍यों की बार्डर से लगे जिले की पुलिस से भी अच्‍छा समन्‍वय बनाते हुए अपरा‍धियों की धर-पकड़ सुनिश्चित करें।

      डीजीपी श्री जौहरी ने गुण्‍डा विरोधी अभियान, चिन्हित अपराध प्र‍करणों में त्‍वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिए। उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये जारी निर्देशों का पालन अनिवार्यत: किया जाए उच्‍च अधिकारी इसकी सतत् मॉनीटरिंग करें।

      समीक्षा के दौरान एडीजी (प्रशासन) अन्‍वेष मंगलम्, एडीजी (सीआईडी) श्री कैलाश मकवाना, एडीजी (एसटीएफ) श्री विपिन माहेश्‍वरी, एडीजी (सीएडब्‍लयू) श्री संजय माने,एडीजी (अजाक) श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्‍तव, एडीजी(इंट.) श्री आदर्श कटियार, एडीजी (नारकोटिक्‍स) श्री एस.डब्‍ल्‍यू. नकवी स‍हित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today