-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
प्रधानमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार सहन नहीं, माफी मांगें कमल नाथ: शर्मा
कांग्रेस और उसके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की छवि खराब करने के लिए लगातार दुष्प्रचार कर रहे हैं और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की यह करतूत भी ऐसा ही प्रयास है। भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार को किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को अपने अधीनस्थ की इस करतूत के लिए देश और प्रदेश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा ट्विटर पर प्रधानमंत्री के हवाई जहाज की फोटो बताकर शेयर की गई तस्वीर को पीआईबी फैक्ट चैक द्वारा फर्जी बताए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने प्रधानमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले लोगों पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने की बात भी कही है।
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की यह वैचारिक कंगाली वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही दिखाई देने लगी थी, जब कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने के लिए झूठ बोलने का अभियान शुरू किया था। वही राहुल गांधी जो अदालत में झूठ बोलने के लिए माफी मांगते थे, बाहर आकर पूरी निर्लज्जता के साथ फिर झूठ फैलाना शुरू कर देते थे। इसके बावजूद कांग्रेस और उसके नेता झूठ फैलाने में ही लगे हुए हैं।
शर्मा ने कहा कि फैक्ट चैक में फोटो के फर्जी पाए जाने पर सिर्फ ट्वीट को डिलीट कर देना काफी नहीं है, बल्कि इस कुत्सित प्रयास की जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और जीतू पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
Leave a Reply