दक्षिण भारत के विशाखापट्टनम में एक कंपनी के केमिकल प्लाटं में गैस लीक होने से 11 लोगों की मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि बहुराष्ट्रीय कंपनी से लीक हुई गैस जहरीली थी और इससे करीब चार सौ लोग प्रभावित हुए।
जानकारी के मुताबिक विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी में मध्यरात के बाद यह हादसा हुआ। रात करीब ढाई बजे गैस रिसाव हुआ जिससे करीब तीन किलोमीटर के इलाके मेें रहने वाले लोग प्रभावित हुइ। करीब आधा दर्जन गांवों को खाली कराना पड़ा।
विशाखापट्टनम के हादसे ने 36 साल पहले हुए भोपाल गैस कांड की याद दिला दी जिसमें यूनियन कार्बाइड से मिक रिसी थी। इससे हजारों लोगों की मौत हुई और आज तक उसके प्रभावितों की तिल-तिलकर मौत हो रही है।
Leave a Reply