प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कोरोना महामारी और उसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए और बढ़ा दिया है। वहीं, यह राहत के संकेत दिए हैं कि 20 अप्रैल के बाद कुछ क्षेत्र में इसमें सशर्त ढील दी जा सकती है लेकिन 20 अप्रैल तक इसमें जिले से लेकर कस्बा स्तर तक इसमें सख्ती की जाएगी।
देश के नाम संबोधन में मोदी ने सात बातों पर देशवासियों का साथ मांगा है। इसमें बुजुर्गों और पहले किसी बीमारी से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखा जाए। मास्क का उपयोग करें। संक्रमण फैलने से बचने या बचाव के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन किया जाए। गर्म पानी ज्यादा पिएं और काढ़ा भी पियें। आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प जरूर डाउनलोड करे जिससे उसमें बताए जाने वाले उपायों पर अमल किया जा सके। जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देख रेख करे। उनके भोजन की आवश्यकता की पूर्ति करे। अपने व्यवसाय में अपने साथ काम करने वाले लोगो के प्रति संवेदना रखें। कोरोना महामारी से लड़ने वाले देश के कोरोना योद्धाओ डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों, नगर निगम- जिला प्रशासन के अधिकारियों का सम्मान करे।
Leave a Reply