कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है। इंदौर में सात और मरीज स्वस्थ होकर कोरोना वायरस को परास्त कर घर लौट गये हैं। स्वस्थ होने पर अस्पताल से निकलते से ही इन सभी मरीजों ने करतल ध्वनि से खुशी का इजहार किया।
इन सभी मरीजों ने शासन-प्रशासन, डॉक्टर्स, नर्सों आदि का आभार व्यक्त किया। इन सभी का कहना था कि इनके द्वारा सेवा की अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की गई है। नया जीवन पाने वाले उक्त सभी मरीज खुश हैं और उनका कहना है कि अगर समय पर बीमारी की जानकारी दे दी जाये, जाँच करवा ली जाये, इलाज शुरू हो जाये तो इस महामारी से आसानी से निपटा जा सकता है।
संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि इंदौर में इलाजरत कोरोना वायरस से प्रभावित सात मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज कर उन्हें एमआरटीबी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। बताया गया कि डिस्चार्ज किये गये मरीजों में इंदौर शहर के पाँच और खरगोन जिले के दो मरीज हैं। इनमें एक विदेश से आया हुआ मरीज भी शामिल है। बताया गया कि जिन मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया, उनमें टाटपट्टी बाखल तथा खरगोन जिले के शामिल है।
Leave a Reply