निजामुद्दीन से हुए धार्मिक जलसे में हजारों लोग जमा हुए थे जिनमें कई विदेशी जमातें भी थीं। इन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका के चलते पूरे देश में सनसनी फैली हुई है। इस जलसे में शामिल हुई जमातों में से कुछ मध्यप्रदेश भी आई हैं जिनमें 107 लोग बताए जाते हैं। भोपाल के जहांगीराबाद और एशबाग क्षेत्र की तीन मस्जिदों में करीब 31 लोग पाए गए हैं जिन्हें मस्जिदों में ही क्वारेंटाइन किया गया है। उनके सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
जमातें बर्मा से दिल्ली के निजामुद्दीन पहुंची थीं जो वहां से देशभर के विभिन्न इलाकों में रवाना हुई हैं। इनमें से कुछ मध्यप्रदेश आई हैं जिनमें से भोपाल-इंदौर में ज्यादा लोग आए हैं। ये जमातें दिल्ली की निजामुद्दीन मजार में भी रुकी थी। भोपाल में मिली जमातों में शामिल लोगों का स्वास्थ्य अमले द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। बताया जाता है कि ये जमातें करीब एक सप्ताह पहले दिल्ली से रवाना हुई थीं और भोपाल सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन या पुलिस को बिना सूचना के ठहर गई थीं। इनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी।
Leave a Reply