कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर के मामलों की भोपाल में जांच रिपोर्ट आने पर 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिसको लेकर अब इंदौर में शासन-प्रशासन ने लॉक डाउन को लेकर और सख्ती कर दी है। इंदौर में कोराना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 44 मरीज पहुंचने की प्रशासन ने पुष्टि की है। वहीं, भोपाल में सोमवार की रात से इलाज के लिए एक बीमार व्यक्ति को लाया गया था जिसे एंबुलेंस से सीधे एम्स ले जाया गया। एम्स में उस व्यक्ति की मौत हो गई है इसकी कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट अभी तक नहीं प्राप्त हुई है। प्रदेश में अब तक 66 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है।
इसके अलावा यह भी सामने आया है कि एक अन्य व्यक्ति जो 20 मार्च को लंदन से दिल्ली पहुंचा था जो बाद में मुंबई गया। वहां से वह इंदौर गया और क्वारेंटाइन किए जाने के बावजूद वह भाग गया। मोटर साइकल से वह छिपते-छिपाते भोपाल आया और एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गया। बताया जाता है कि इसकी स्थिति बिगड़ने पर एम्स भेजा गया जहां उसी जांच में वह कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया। इसके बाद उसके संपर्क में आए निजी अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की पहचान की जा रही है।
Leave a Reply