कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या मध्यप्रदेश में रविवार तक 39 पाई गई है। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 20 मामले सामने आए हैं जबकि जबलपुर में आठ प्रकरण सामने आए। कोरोना वायरस पीडितों में से अभी मरने वालों की संख्या दो पर स्थिर है जो प्रदेश के लिए सुखद समाचार है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार की रात को जारी कोरोना बुलेटिन में भोपाल में तीन, ग्वालियर में दो, शिवपुरी में दो और उज्जैन में चार प्रकरण कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं इंदौर व उज्जैन में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बुलेटिन के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व में अब तक कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या पांच लाख 71 हजार 678 बताई जा रही है जिनमें से 26 हाजर 494 की मौत हो गई। भारत में 867 प्रकरण कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिनमें से 25 की मृत्यु हुई है।
Leave a Reply