मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी बुलेटिन में मध्यप्रदेश में अब तक 34 व्यक्तियों को कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि की गई है और दो लोगों की इससे मृत्यु होने की बात कही गई है। जबकि भारत में इस वायरस से अब तक 775 संक्रमित लोगों पाए गए और 19 की मौत होने की पुष्टि की गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि मध्यप्रदेश के इंदौर में 16 कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो जबलपुर में आठ और भोपाल-उज्जैन में तीन-तीन पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं। वहीं, ग्वालियर व शिवपुरी में 2-2 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। इनके अलावा इंदौर व उज्जैन में दो लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस की चपेट में विश्व के करीब 200 देशों के आने की रिपोर्ट स्वीकार की है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस का संक्रमण लाख नौ हजार 164 लोगों में फैल गया है। इससे 23 हजार 335 की मौत भी हो चुकी है।
Leave a Reply