देश की मुसीबत के समय बड़े औद्योगिक घरानों द्वारा हाथ खोलकर मदद दी जा रही है। वहीं, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सांसद-विधायक निधियों सहित अपनी तरफ से आर्थिक मदद की जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए केंद्र सरकार की मदद करने टाटा और अजीम प्रेमजी ने 1500 करोड़ रुपए दान में दिए हैं।
ये खबरें सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं। इस दान राशि से सरकारों को संक्रमण फैलने से बचाव के लिए उपकरण खरीदने तथा दवाओं की व्यवस्था करने और रोजाना खाने-कमाने वाले के लिए आर्थिक मदद करने को कहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बयान दिया है कि सभी भाजपा सांसद अपने MPLADS (संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना) फंड से 1 करोड़ रुपए की राशि केंद्र राहत कोष को कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए देंगे। सभी भाजपा सांसद और विधायक कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए अपने एक महीने का वेतन केंद्र राहत कोष को दान करेंगे।
Leave a Reply