मध्यप्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल, हायर सेकंडरी की परीक्षा 2020 और उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के काम को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहले इस संबंध में 31 मार्च तक के स्थगित किए जाने के आदेश दिए गए थे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है और सभी जिला कलेक्टरों को इस संबंध में आदेश भेजे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण को को लेकर पहले 24 से 31 मार्च तक की माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल, हायर सेकंडरी व हायर सेकंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम के स्वाध्यायी व नियमित सामान्य व दृष्टिहीन-मूकबधिर (द्वियांग) की 20 से 31 मार्च की परीक्षाओं व उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के काम को 31 मार्च तक के लिए स्थगित किया गया था। अब 21 दिन के लॉक डाउन की वजह से अब 1 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित परीक्षाओं व उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन काम को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। इनकी तिथियां पृथक से घोषित की जांएंगी।
Leave a Reply