विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के लिए बुलाए सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब छह मिनिट कोरोना वायरस संक्रमण फैलाव पर चिंता जताई लेकिन जनता से अपील की कि उनके सहयोग से देश-प्रदेश इस महामारी पर जीत हासिल करेगा। चौहान ने इस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिंता और उनके अाव्हान पर पूरे देश के नागरिकों के साथ देने को दुनिया के लिए उदाहरण बताया।
विधानसभा की आज की कार्यवाही देखने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद विष्णुदत्त शर्मा व सांसद रमाकांत भार्गव विधानसभा की अध्यक्षीय दीर्घा में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में कहा पूरी दुनिया, देश और हमारा प्रदेश आज कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चिंतित है। इस महामारी को परास्त करने, लड़के इसे समाप्त करने की सभी को चिंता है। मध्यप्रदेश में जबलपुर और भोपाल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए हैं जिसको लेकर उन्होंने शपथ लेने के तुरंत बाद मंत्रालय में मीटिंग ली थी। इन शहरों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है और कई जिलों में लॉकडाउन किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने का एकमात्र उपाय अभी उसके संपर्क की कड़ियों को तोड़ना है। अपने आपको इससे बचाएं और अपनों को इसके संपर्क में आने से बचाएं, यह इसे फैलने से रोकने का उपाय है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। विधायकों से अपील की कि वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घरों में रहने की अपील करें। यह संकट की घड़ी है, मगर इस पर हर हाल में हम जीत हासिल करेंगे, जिसके लिए जनता से अपील है।
Leave a Reply