वसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती पुजनोत्सव

बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं परंपरा को सहेजने व विकास के लिए प्रतिबद्ध बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा विगत 70 वर्षों से महापर्व छठ पूजा, डॉ राजेंद्र प्रसाद जयन्ती एवं सरस्वती पूजा समेत अनेक पर्व त्योहारों का आयोजन बड़ी धूम-धाम से किया जाता है जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।

इसी क्रम में वसंत पंचमी अर्थात माघ शुक्ल पक्ष पंचमी को माँ सरस्वती पूजनोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से परिषद् द्वारा किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति कृष्णा गौर, विधायक गोविन्दपुरा, भोपाल, समाज सेवी  विभीषण सिंह, एच एम मिश्र एवं क्षेत्रीय पार्षद श्री केवल मिश्रा उपस्थित हुए। उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्प हारों द्वारा परिषद् के महासचिव श्री सतेन्द्र कुमार द्वारा किया गया एवं शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक ने परिषद् के प्रांगण मे छठ पूजा के लिए चौथे कुंड का निर्माण करने की घोषणा की एवं परिषद् के विकास के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।  
परिषद के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने कहा कि इस पावन अवसर पर माँ सरस्वती की पूजा, महाआरती, हिन्दू धर्म के अनुसार शिक्षा संस्कार एवं सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं महुआ टी.वी. फेम मास्टर विकास एवं भोजपुरी गायिका अनमोल सिंह के द्वारा देवी जागरण की प्रस्तुति मधुरंम प्रस्तुति दी गयी जिससे उपस्थित जन समुदाय भक्ति से ओत प्रोत हो गए। इस अवसर पर परिषद् द्वारा संचालित डॉ. राजेंद्र प्रसाद प्री प्राइमरी स्कूल एवं सम्राट अशोक प्री प्राइमरी स्कूल के नन्हें मुन्नों द्वारा मनोरम सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गयी जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।  
इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय के लिए मेडिकल, डेंटल चेकअप, नेत्र परीक्षण एवं होम्योपैथिक मेडिकल कैंप लगाया गया जिसका काफी संख्या में लोगों ने लाभ लिया महाप्रसाद के रूप में सभी श्रधालुओ एवं भक्तो के लिये विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में दस हजार से अधिक लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में मुख्य रूप से ऋतुराज रंजन, शशिरंजन प्रसाद, रविन्द्र कुमार राय, अविनाश चंद्रा, प्रो अजय घोष, रामरतन प्रसाद सिंह, विजय सिंह कठैत, बसंत कुमार, पृथ्वीराज सिन्हा, सुरुचि कुमार, आर एस सिंह, अरुण विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमार, एस पी सिंह, अनिल कुमार, सूर्य कुमार सिंह, रामनंदन सिंह, संजीव सिंह, गिरी बाबा, एस के चौधरी, अनंत साहू, एच एन प्रसाद, सीताराम साह, शेक्सपियर, निर्भय कुमार, अमित कुमार, दिनेश सिंह, डी के पाठक, दीपक कुमार, कमलेश कुमार, कृष्णा कुमार, विकास कुमार, अक्षय कुमार, मनोज कुमार, राहुल कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today