भारत की सायना नेहवाल ऑल इंग्लैण्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला सिंगल्स फाइनल में पहुंच गयी हैं। बर्मिंघम में सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त सायना ने चीन की सुन यू को लगातार गेम में 21-13, 21-13 से हराया।
फाइनल में कल सायना का मुकाबला छठी वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलीना मैरिन से होगा। इसके साथ ही सायना इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय भी बन गई है।विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल बी में आज होबार्ट में आयरलैण्ड ने रोमांचक मैच में जिम्बाम्वे को 5 रन से हराया। आयरलैण्ड के 332 रन के लक्ष्य के जवाब में जिम्बाम्वे की टीम 326 रन पर आउट हो गयी। उधर, ऑकलैण्ड में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम के अन्तर्गत 29 रन से पराजित किया।
Leave a Reply