इज्तिमा में बेहतर इंतजाम हों: मुख्यमंत्री कमल नाथ

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि तब्लीगी इज्तिमा के मौके पर बेहतर इंतजाम हों। इसमें आने वाले लोग की गई व्यवस्था से न केवल संतुष्ट रहें बल्कि तारीफ भी करें, ऐसा प्रयास करें। श्री कमल नाथ भोपाल में 22 नवंबर से 25 नवंबर तक होने वाले 72वें तब्लीगी इज्तिमा की तैयारियों की आज मंत्रालय में समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि इज्तिमा में पूरे देश और विदेशों से भी लोग शामिल होने आएंगे। इस दौरान साफ-सफाई की बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएँ हों। उन्होंने सभी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के साथ ही इसकी मॉनिटरिंग व्यवस्था को भी चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यह हो कि इस वर्ष का इज्तिमा व्यवस्थाओं और साफ-सफाई के मामले में एक मिसाल बने।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील ने इज्तिमा में शामिल होने वाले लोगों के लिए रेलवे द्वारा बेहतर व्यवस्था रखने और अतिरिक्त बोगियाँ लगाने को कहा। सचिव अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग श्री रमेश एस. थेटे ने तब्लीगी इज्तिमा के लिये जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के बारे में बताया।

बैठक में कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथौड़े ने इज्तिमा में की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगर निगम, लोक निर्माण, ग्राम पंचायत, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, विद्युत मंडल, भारत संचार निगम, सड़क विकास प्राधिकरण और रेलवे विभाग द्वारा इज्तिमा में आने वाले लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं की तैयारियाँ कर ली गई है। शेष सभी व्यवस्थाएँ 20 नवंबर तक पूरी कर ली जाएंगी।  भोपाल डिवीजन रेलवे मंडल के प्रमुख श्री उदय बोरवनकर ने डीआरएम भोपाल द्वारा प्रस्तावित रेल सुविधाओं की जानकारी दी।

बैठक में विधायक श्री आरिफ मसूद, चेयरमेन इज्तिमा कमेटी मो. इकबाल हफीज खान, चेयरमेन मसाजिद कमेटी श्री अब्दुल हफीज, चेयरमेन मुतवल्ली कमेटी श्री मुघानी भाई, सचिव मसाजिद कमेटी श्री एस.एम. सलमान, सचिव मुतवल्ली कमेटी श्री हसीब उल खान, सदस्य मध्यप्रदेश हज कमेटी श्री आमिर अकील, श्री अतीक उल इस्लाम, श्री बदरूद्दीन खान एवं श्री मोहम्मद सैय्यद उपस्थित थे।

बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री मलय श्रीवास्तव, आईजी भोपाल श्री आदर्श कटियार, संभाग आयुक्त भोपाल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, डीआईजी श्री इरशाद वली, आयुक्त भोपाल नगर निगम श्री बी. विजय दत्ता, जीएम बीएसएनएल श्री ए.के. पाण्डे शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today