तमिलनाडु में पिछले एक सप्ताह में वर्षा से जुडी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 से अधिक हो गई है। उत्तर पूर्व मॉनसून के कारण कन्याकुमारी, तूतूकुड़ी और तिरूनेलवेली सहित दक्षिण तटीय जिलों में भारी वर्षा हुई है। कुड्डालौर, कृष्णागिरि और विल्लुपुरम जिलों में आज वर्षा के कारण सात लोगों की मौत हो गई।मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
तमिलनाडु के लगभग सभी भागों में उत्तर पूर्वी मानसून की वर्षा और तेज हो गई है जिससे विशेष रूप से तटीय जिलों में भारी वर्षा हो रही है। नामकक्कल में दो महिलाएं उस व्यक्त डूब गई जब वे आज कोथामंगलम के नजदीक कावेरी नदी में नहाने गईं थी। उधर तिरूनेलवेली में रामानदी, काधानदी और कुरूपनदी समेत 11 बांध भारी बारिश के कारण लबालब भरे हुए हैं। इस बीच, चेन्नई के मौसम विभाग ने राज्य पर बने हवा के कम दवाब के कारण भारी वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।
Leave a Reply