राजगढ़ जिले के माचलपुर में आज सुबह ग्रामीणों ने हंगामा मचा दिया। ग्रामीण गुरुवार की रात थानाप्रभारी द्वारा नशे में धुत्त हालत में बाइक को टक्कर मारने के बाद गाड़ी घर में घुसाने और एक युवक के घायल हो जाने को लेकर आक्रोशित थे। ग्रामीणों की मांग थी कि थाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
माचलपुर थाना प्रभारी मोहन सिंह राजपूत गुरुवार की रात अपनी निजी गाड़ी लेकर जा रहे थे। वे नशे में धुत्त थे और उनसे गाड़ी नहीं संभल रही थी। उन्होंने एक बाइक को टक्कर मारी जिससे उसके पास खड़े कमल सिंह को गंभीर चोट आई। उसे राजस्थान के झालावाड़ा में इलाज के लिए ले जाया गया।
घटना के बाद आज सुबह से ग्रामीणों में आक्रोश था और वे थाने का घेराव करने पहुंचे। ग्रामीणों ने चक्काजाम भी कर दिया। इसकी जानकारी लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय सिंह भी पहुंच गए जिन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और कार के अंदर मिली शराब की बोतल के आधार पर थाना प्रभारी राजपूत को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं लोगों को समझाइश दी।
Leave a Reply