भारतीय समुदाय के लोगों ने श्री मोदी का जोरदार स्वागत किया।
Thursday, 12 November 2015 5:59 PM
admin
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ सुरक्षा सहित विभिन्न आपसी मुद्दों पर बातचीत की। इससे पहले तीन दिन की ब्रिटेन यात्रा पर प्रधानमंत्री लंदन पहुंचे। ब्रिटेन के विदेश और राष्ट्रमंडलीय मामलों के राज्य मंत्री ह्यूगो स्वायर ने उनका स्वागत किया। पिछले वर्ष सत्ता में आने के बाद श्री मोदी की यह पहली ब्रिटेन यात्रा है।
ताज होटल पहुंचने के बाद वहां मौजूद उनके प्रशंसकों और भारतीय समुदाय के लोगों ने श्री मोदी का जोरदार स्वागत किया। ये लोग हाथों में भारत और ब्रिटेन के झंडे लिए हुए थे और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। श्री मोदी ने वहां खड़े कई लोगों से हाथ मिलाया।होटल के आस–पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
Leave a Reply