- 
             दुनिया- 
                                                 सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
- 
                                                 उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
- 
                                                 Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
- 
                                                 भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
- 
                                                 UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
 
- 
                                                 
अमिताभ ने सीएम राहत कोष में दान किए 51 लाख रुपए
 
                        
                        
महाराष्ट्र के कई इलाके इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने सीएम राहत कोष में 51 लाख रुपए दान किए। अमिताभ की इस मदद के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका शुक्रिया अदा किया।
सीएम ने किया ट्वीट फडणवीस ने ट्वीट में लिखा- ‘बाढ़ पीढ़ितों की मदद के लिए आगे आने के लिए और सीएम रिलीफ फण्ड में 51 लाख रुपए देने के लिए…. शुक्रिया अमिताभ बच्चन जी। आपका ये कदम कोल्हापुर, सांगली और सतारा जैसे बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए हमारे पुनर्वास प्रयासों में मदद करने और योगदान करने के लिए बहुत लोगों को प्रेरित करेगा।’ आमिताभ से पहले रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने सीएम राहत कोष में 25 लाख रुपए दान दिए थे।
असम बाढ़ के वक्त भी आमिताभ ने की थी मदद इससे पहले अमिताभ असम बाढ़ पीड़ितों की भी मदद कर चुके हैं। उस वक्त भी उन्होंने सीएम राहत कोष में 51 लाख रुपए दान किए थे। तब असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी ट्विटर पर उन्हें धन्यवाद दिया था।
कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं बिग बी अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनका मशहूर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 11वां सीजन शुरू हो चुका है। इसके अलावा फिलहाल वे फिल्म चेहरे की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने सुजित सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की शूटिंग पूरी की है।





Leave a Reply