त्योहारों व आंतकवादियों की घुसपैठ की सूचनाओं पर एसपी को अलर्ट जारी

आने वाले दिनों में त्योहारों का माहौल रहेगा जिन्हें देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट जारी कर दिया है। सभी जिलों के एसपी को सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने को कहा गया है। सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों पर कड़ी सुरक्षा रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्देश केंद्रीय गुप्तचर एजेंसी द्वारा भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ के मद्देनजर भी दिए गए हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता कैलाश मकवाणा ने पुलिस अधीक्षकों को सचेत किया है कि भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ के संबंध में हाल ही में आई.बी. द्वारा जारी किए गए अलर्ट को गंभीरता से लें। अलर्ट को ध्‍यान में रखकर त्योहारों के दौरान पुख्‍ता सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल करने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों की बारीकी से जाँच भी की जाए। ज्ञात हो मौजूदा माह में जन्माष्टमी एवं सितंबर माह में गणेश चतुर्थी, अनंत चतुदर्शी व मोहर्रम के त्योहार मनाए जाएंगे।
मकवाणा ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि त्‍यौहारों के दौरान पारंपरिक रूप से स्‍थापित की जाने वाली मूर्तियों, झांकियों एवं ताजिया के स्थानों का पहले से ही सर्वेक्षण करा लें। साथ ही त्योहारों के दौरान निकलने वाले धार्मिक जुलूसों के मार्गो से मलबा एवं अन्य अवरोध भी हटवाएँ, जिससे आवागमन सुगम हो। यदि किसी मार्ग पर बिजली के तार ज्यादा नीचे हों तो उन्हें दुरस्त कराएं। अवरोध पैदा कर रहे वृक्षों की डालियों की छटाई भी कराएँ, जिससे ऊंचे ताजियों के टकराने की संभावना न रहे। ऐसी स्थिति कदापि न बनने दें कि गीले लकड़ी के डंडो से बिजली के तारों को ऊपर करने की नौबत आए एवं बिजली के करंट से कोई दुर्घटना की संभावना हो।
अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक मकवाणा ने त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के मकसद से पुलिस अधीक्षकों को विस्तार से दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मकवाणा ने बताया जन्माष्टमी त्योहार के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी मुहैया कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today