राजधानी के समीप गोरेगांव स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं ) में चल रहे नेशनल कैंप में सहभागिता कर रहे भारतीय टीम के बॉक्सिंग खिलाड़ी आज शाम 4:30 बजे से प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों के साथ संयुक्त अभ्यास करेंगे।
बॉक्सिंग अकादमी के मुख्य कोच रोशन लाल ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आए 40 खिलाड़ी साई में आयोजित नेशनल कैंप में बॉक्सिंग खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। भारतीय टीम में शामिल खिलाडी आज शाम 4:30 बजे टी टी नगर स्टेडियम पहुंचकर बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों के साथ संयुक्त अभ्यास करेंगे। द्रोणाचार्य अवॉर्डी जयदेव बिष्ट, भूषण सैनी आदि प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया जाएगा।
Leave a Reply