पुल बोगदा के पास स्थित लक्ष्मीगंज गल्ला मंडी के पेमदीपुरा में एक फूड प्रोडक्ट फैक्टरी में आग लग गई जिसमें लाखों रुपए की मशीनरी, खाद्य सामग्री व आसपास के तीन मकानों में गृहस्थी व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गई। उत्तरप्रदेश के बिजनौर के रहने वाले मोहम्मद अशलब अंसारी की फैक्टरी है जिसमें सेवैंया और अन्य खाद्य सामग्री बनाई जाती है। आज सुबह करीब चार बजे फैक्टरी में अचानक आग लग गई। इसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया जिसकी चपेट में आसपास के दो मकान और आ गए। फैक्टरी तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं मकानों में गृहस्थी सहित दो बाइक और अन्य कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया
आग पर काबू पाने में नगर निगम को काफी मशक्कत करना पड़ी। पानी फेंकने के लिए संकरी गलियों में से पाइप बिछाकर ले जाया गया क्योंकि दमकल वहां तक नहीं पहुंच पा रही थीं। इस कारण आग में ज्यादा नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि फूड प्रोडक्ट बनाने वाली इस फैक्टरी में सेवैंयों के अलावा कुछ अन्य सामग्री भी बनती तो आग बड़ी मात्रा में आगजनी में नष्ट हो गई।
Leave a Reply