कुछ समय पहले घर से लापता हुआ खंडवा जिले की पुनासा तहसील के ग्राम इंधावड़ी का राजू पुत्र लक्ष्मण भील पाकिस्तान होने की सूचना पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर उसके घर विधायक व कलेक्टर उसके घर पहुंचे। इन लोगों ने परिजनों को आश्वास्त किया कि गुमशुदा राजू की तलाश में सरकार की तरफ़ से हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
गौरतलब है कि खण्डवा जिले की पुनासा तहसील के ग्राम इंधावड़ी निवासी राजू पिता लक्ष्मण जाति भील उम्र 26 वर्ष पिछले कई दिनों से लापता है। कुछ दिन पूर्व मीडिया व संचार माध्यमों से जानकारी मिली है कि राजू पाकिस्तान पहुंच गया है। मंगलवार को पुनासा में मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर राजू की मॉं बसंता बाई से मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल व कलेक्टर खण्डवा श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने मुलाक़ात की। सरकार की तरफ़ से राजू के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन परिजनो को दिया गया। राजू की मॉं बसंता बाई का स्वास्थ्य ठीक नही है, उनके प्राथमिक उपचार की व्यवस्था तत्काल जिला स्तर पर की गई। राजू को पाकिस्तान से भारत वापस बुलाने के लिए प्रदेश सरकार से हर संभव देने का आश्वासन भी इस अवसर पर राजू के परिजनो को दिया गया।
Leave a Reply