मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा केन्द्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात
Friday, 6 November 2015 5:25 PM
admin
|
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली से मुलाकात कर प्रदेश में सूखे की भयावह स्थिति से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने सूखे के कारण किसानों और खाद्यान्नों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया और फसलों की क्षति के आकलन के लिए शीघ्र ही केन्द्रीय अध्ययन दल भेजने का अनुरोध किया। श्री चौहान ने इस संबंध में एक विस्तृत ज्ञापन भी वित्त मंत्री को सौंपा।मुख्यमंत्री श्री चौहान और वित्त एवं कृषि मंत्री इस मुलाकात से पहले भी अवर्षा से प्रदेश में उत्पन्न सूखे की भयावह स्थिति से प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री को अवगत करवा चुके हैं। इस संबंध में ज्ञापन भी दे चुके हैं।
|
Leave a Reply