प्रदेश में किसानों की खराब हालत और उन्हें हुए नुकसान के एवज में जल्द से जल्द मुआवजा व राहत उपलब्ध कराने आज बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र में कांग्रेस ने जमकर हंगामा मचाया। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान पर राजनीति नहीं करें तो वहीं काग्रेस के आत्महत्या करने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देने के प्रस्ताव को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा ने कहा कि निधन पर राजनीति नहीं करें।
विधानसभा के विशेष सत्र में आज 8407 करोड़ रुपए की अनुपूरक राशि के लिए वित्त मंत्री जयंत मलैया ने विनियोग विधेयक पेश किया । इस पर सदन में दो घंटे की चर्चा रखी गई जिसमें पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री चौहान ने जवाब में कहा कि किसानों को सरकार जल्द राहत देना चाहती है और उनके दर्द में सरकार उनके साथ है।
Leave a Reply