पुराने भोपाल में गुरुवार और शुक्रवार की रात करौंद क्षेत्र स्थित मृदा विज्ञान संस्थान परिसर में एक टाइगर की दहाड़ सुनाई दी। जबकि यहां से गुरुवार को दोपहर में एक टाइगर भारतीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान से पकड़ा जा चुका है जिसे पन्न्ा के टाइगर रिजर्व सेंचुरी में छोड़ दिया गया है।
पुराने शहर के करौंद इलाके में मृदा विज्ञान संस्थान के एक गार्ड ने रात को कुछ कुत्तों को भौंकते देखा तो उन्हें शांत करने के लिए वह चिल्लाया। कुत्ते तो वहां से चले गए लेकिन उन्हें भगाने के लिए लगाई गई आवाज को सुनने के बाद एक जंगली जानवर ने ऐसी दहाड़ लगाई कि गार्ड घबरा गया। उसने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया और वहां से वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे तो उन्हें भी दो जंगली जानवरों के पगमार्क मिले। उन्होंने इसके बाद संस्थान की झाड़ियों व घास में शाम तक तलाशी ली मगर जंगली जानवर होने की आहट या चिन्ह उन्हें वहां नहीं मिले।
Leave a Reply