सोशल मीडिया, फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा भारत सोशल मीडिया का सबसे महत्वपूर्ण बाजार है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट, शिक्षा, स्वास्थ्य जानकारी और रोजगार तक पहुंचने में सहायक है। आज नई दिल्ली में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि इंटरनेट की सुविधा अधिक लोगों तक पहुंचने से देश की अर्थव्यवस्था में लोगों का योगदान बढेगा। श्री जुकरबर्ग ने कहा कि भारत में हर व्यक्ति को इंटरनेट से जोड़े बिना विश्व में लोगों को एक दूसरे से जोड़ा नहीं जा सकता।
हमारा मिशन दुनिया भर के लोगों को आपस में जुड़ने का अवसर देना है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यह दुनिया के बड़े देशों में शामिल है। यदि आपको दुनिया के सभी लोगों को आपस में जोड़ने का मिशन पूरा करना है तो वह भारत के बिना अधूरा है।
उन्होंने कहा कि इंटरनेट तक दस लोगों की पहुंच से रोजगार का एक अवसर पैदा होता है और एक व्यक्ति गरीबी से उबरता है।
फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि अगले पांच से दस वर्ष में भाषाओं की बेहतर समझ और बेहतर अनुवाद क्षमता वाली कम्प्यूटर प्रणाली विकसित करने का लक्ष्य है।
Leave a Reply