जम्मू कश्मीर में उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आज सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। सूत्रों ने बताया है कि सेना और विशेष कार्रवाई बल ने बांदीपुरा के कोटासत्री इलाके में संयुक्त अभियान शुरू किया था। माना जा रहा है कि लश्करे तैयबा के कमांडर अबू कासिम के नेतृत्व में पांच से आठ आतंकवादी सत्री के जंगलों में छिपे हुए थे। बांदीपुरा इलाके में कनिष्ठ पुलिस अधिकारी अलताफ अहमद डार की हत्या के षडयंत्र के पीछे कासिम का हाथ माना जा रहा
दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान और अदालतें बंद हैं। सरकारी, अर्ध सरकारी कार्योलयों, बैंकों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों में हाजिरी प्रभावित है। श्रीनगर में सार्वजनिक परिवहन सड़कों पर आम तौर से नहीं चल रहा है। घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों में सामान्य जनजीवन भी इसी तरह से प्रभावित हुआ है। किसी भी जगह से अभी तक किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।
इस बीच राज्य में अलगाववादियों की हड़ताल का घाटी में जनजीवन पर असर पड़ा है। अलगाववादियों ने घाटी में 1947 में आज ही के दिन सेना तैनात किये जाने के विरोध में हड़ताल की है। दुकानें, शैक्षणिक संस्थान, पैट्रोल पम्प, निजी कार्यालय और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। नियमित यातायात सुविधा उपलब्ध न होने के कारण सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों, बैंकों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों में उपस्थिति कम है। अलगाववादी राज्य में सेना तैनात किये जाने के विरोध में 1989 से प्रतिवर्ष आज के दिन हड़ताल करते रहे हैं।
Leave a Reply