लोकसभा चुनाव की तारीखों के एेलान के बाद भाजपा विधाय़क रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुसलमानों के वोट तो चाहिए लेकिन चुनाव के दौरान रमजान की ताऱीखों का ध्यान तक नहीं रखते। उन्होंने कहा कि तारीखों में कुछ समायोजन किया जाए।
वहीं, आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने चुनाव आयोग पर चुनाव तिथि को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। मुस्लिम कमेटी ने कहा चुनाव आयोग ने मुसलमानों के पवित्र पर्व रमजान को ध्यान में रखकर चुनाव तिथि की घोषणा की है। मुस्लिम कमेटी ने कहा रमजान के चलते मुसलमान मतदान से दूर रहेंगे। मुसलमान मतदान करेंगे या इबादत। कमेटी ने आशंका जताई है कि इसमें भाजपा की कोई साजिश है कि चुनाव से मुसलमान मतदाता मतदान से दूर रखा जाए। कमेटी ने मांग की चुनाव तिथि में हो बदलाव किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया है कि आयोग ने 48 करोड़ मुसलमानों के साथ गहरी साजिश की है।
Leave a Reply