अगले वर्ष पहली जनवरी से ग्रुप-बी के गैर-राजपत्रित पदों के अलावा ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के पदों के लिए साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में बताया कि इसके लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं।
कुछ बातें हैं जहां भ्रष्टाचार घर कर गया है। ग़रीब व्यक्ति जब छोटी-छोटी नौकरी के लिए जाता है, किसी की सिफ़ारिश के लिए पता नहीं क्या-क्या उसको कष्ट झेलने पड़ते हैं। मेरे मन में एक विचार आया था कि छोटी-छोटी नौकरियों के लिए इंटरव्यू की क्या जरूरत है। ये छोटी
पायरी की नौकरियां है, वहां पर, इंटरव्यू की परंपरा ख़त्म करें। मेरे प्यारे युवा मित्रों, मैं आज गर्व से कहना चाहता हूं कि सरकार ने सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली और केंद्र सरकार के ग्रुप ‘डी’, ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘बी’ के नॉन-गेज़ेटेड पदों में अब भर्ती के लिए साक्षात्कार नहीं होगा। एक जनवरी, 2016 से लागू हो जाएगा।
प्रधानमंत्री ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में, भर्ती में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए सभी विभागों से साक्षात्कार की परम्परा को समाप्त करने की अपील की थी।
Leave a Reply