इंदौर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे मैच के कारण सड़कों पर लोगों में जुनून दिखाई दिया। एक युवक तो अपने आधे शरीर पर तिरंगे के तीनों रंगों को पुतवाकर हाथ में भारतीय ध्वज लेकर धूमता रहा। उसकी तस्वीरें कैमरे में कैद करने के लिए फोटोग्राफर ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरामेन भी यहां वहां भागते रहे। इसी तरह भारतीय तिरंगे के तीन रंगों वाली पगड़ी पहनकर एक ग्रुप के सात-आठ युवक भी स्टेडियम के बाहर लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। खेल देखने पहुंचे लोगों को प्रवेश के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी और पास व टिकट होने पर भी लंबी कतार में इंतजार करना पड़ा। स्टेडियम के बाहर काफी लोग अंतिम समय तक टिकट के लिए यहां वहां दौड़ते रहे। मोबाइल फोनों पर लोग अपने अपने संपर्कों से बातचीत कर कोई व्यवस्था के लिए बातें करते रहे। भीतर स्टेडियम में भी टॉस होने के पहले तक टीम के अलावा अन्य पुराने क्रिकेट चेहरों को मैदान पर देखकर लोगों का शोर कभी तेज तो कभी सुर में सुनाई देता रहा।
Leave a Reply