प्रधानमंत्री ने 1975 में लगाये आपातकाल को लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा धब्बा बताया है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती के अवसर पर नई दिल्ली में श्री मोदी ने कहा कि लोकतांत्रिक ढांचे और मूल्यों को मजबूत बनाने के लिए आपातकाल से सीख लेना बहुत जरूरी है। श्री मोदी ने कहा कि आपातकाल विरोधी आंदोलन ने देश में लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में सक्रिय अनेक लोग जेपी आंदोलन के दौरान ही राजनीति से जुड़े। श्री मोदी ने कहा कि उस आंदोलन के दौरान एक नई राजनीतिक पीढ़ी का जन्म हुआ।
जेपी आंदोलन, नवनिर्माण आंदोलन, भ्रष्टाचार खिलाफ का जंग, इमरजेंसी के खिलाफ का जंग,आजादी के 25 साल के बाद एक ऐसा अवसर बन गया जिसने हिन्दुस्तान के कौने-कौने में एक नई राजनीति ब्रीड को जन्म दिया।
Leave a Reply