जम्मू कश्मीर में एक आतंकवादी मारा गया।
Sunday, 11 October 2015 2:28 PM
admin
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। क्षेत्र में और आतंकवादी छिपे हो सकते हैं इसलिए अभियान अब भी जारी है।सेना के एक प्रवक्ता ने आकाशवाणी को बताया की उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा सेक्टर के वडेरवाला राजवार क्षेत्र में कल सुबह से शुरू किए गए ऑपरेशन में एक अज्ञात मिलिटेंट मारा गया है। उन्होंने कहा कि मिलिटेंट के शरीर को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल से अभी तक एक एके-47 राइफल और अन्य गोला बारूद बरामद कर लिया गया है। मुठभेड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों को अन्य छिपे मिलिटेंटों को निकाल बाहर कराने के लिए रवाना कर दिया गया है।
Leave a Reply