विधायक शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे भगवानदेव ईसरानी

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा सिंधी समाज के लिए की गई अभद्र टिप्पणी और गाली गलौच को लेकर सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष और मप्र विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव भगवानदेव ईसरानी ने गुरुवार को बैरागढ़ थाने में पहुंचकर शिकायत की।

ईसरानी द्वारा शिकायती आवेदन के साथ, सोनू तोमर द्वारा घटना के सम्बन्ध में प्रस्तुत किया गया शपथ पत्र और एक पेन ड्राइव में सोनू तोमर से विधायक द्वारा की गई बातचीत का ऑडियो भी थाना प्रभारी एमएस चौहान को उपलब्ध कराई है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत, मुख्य चुनाव अधिकारी (मप्र) वीएल कांताराव, आईजी जयदीप प्रसाद से भी इस संबंध में शिकायत की गई है और उन्हें भी पेन ड्राइव द्वारा रिकॉर्डिंग भेजी गई है। इस दौरान उनके साथ मप्र कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) अरुण श्रीवास्तव, कांग्रेस कार्यकर्ता सोनू तोमर के साथ साथ सभी समुदाय के लगभग 1500 लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि विधायक द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता सोनू तोमर के मोबाइल नंबर 9981036357 पर अपशब्द कहे गए थे, जिसकी रिकॉर्डिंग 3 दिन पहले वायरल हुई थी। इस रिकॉर्डिंग में विधायक द्वारा तोमर से वर्ग संघर्ष फैलाने और धार्मिक उन्माद फैलाने की बात कही गई है। साथ ही चुनाव के दौरान संत नगर में चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की साजिश की गई है। इसी को लेकर संत हिरदाराम नगर में रहने वाले सिंधी समाज के लोगों सहित सभी वर्ग के लोगों में रोष था, जिसके कारण समुदाय द्वारा विधायक के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया। इस दौरान हिरदाराम नगर वासियों द्वारा थाने से लेकर चंचल चौराहे तक विरोध स्वरूप एक जुलूस भी निकाला गया।

पार्टी से बर्खास्त करने की मांग : समाज के अध्यक्ष भगवानदेव ईसरानी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से शर्मा के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और आचार संहिता का उल्लंघन करने के कार्रवाई करने, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह, और प्रदेश अध्यक्ष सिंह से उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने और आईजी भोपाल और थाना प्रभारी संत हिरदाराम नगर से शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लोगों को भड़काने के जुर्म में कार्रवाई करने की मांग की है। श्री ईसरानी के मुताबिक यदि पार्टी, विधायक रामेश्वर शर्मा पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो सभी समाजों का सहयोग लेकर नई रणनीति तैयार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today