बिहार को विकास राज की आवश्‍यकता है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे राष्‍ट्रीय जनता दल-जनता दल युनाइटेड-कांग्रेसगठबंधन को सबक सिखायें  क्‍योंकि इनकी वजह से पिछले साठ वर्षों में बिहार में विकास नहीं  हुआ।  बिहार के सासाराम में चुनावी रैली में श्री मोदी ने कहा कि यह गठबंधन केवल अपने हितों के लिए बनाया गया है। उन्‍होंने कहा कि बिहार को विकास राज की आवश्‍यकता है।

बिहार को विकास राज की जरूरत है और इसलिये मैं आपके पास आया हूं बिहार की जनता को बताने के लिए कि आप जंगलराज से मुक्ति पाने के लिए विकास राज का रास्‍ता अपनाइए। बिहार की समस्‍याओं का समाधान एक ही जड़ी बूटी में हैउस जड़ी-बूटी का नाम है विकास।   

श्री मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले ये तीनों दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे थेलेकिन सत्‍ता के लालच में उन्‍होंने गठबंधन बना लिया। श्री लालू प्रसाद के शासनकाल के दौरान भ्रष्‍टाचार का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि लोग सोचे कि लालू प्रसाद को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्‍य क्‍यों ठहराया गया। उन्‍होंने आगाह किया कि वे इन दलों को सत्‍ता में आने से रोककर बिहार को कानून व्‍यवस्‍था की बिगड़ती स्थिति से बचाएं। श्री मोदी ने कहा कि श्री नितीश कुमार  अहंकारी हैं। 

मुख्‍यमंत्री आपके उनका अहंकार इतना है जवाब देने को तैयार नहीं है और इसलिये भाईयों-बहनों उनको पूछो कि 2010 में आप वोट मांगने के लिए आये थे। तब आपने कहा था कि मैं बिजली पहुचाऊंगा और बिजली नहीं दे सकता हूंतो 2015 में मैं वोट मांगने नहीं आऊंगा।    

उन्‍होंने कहा कि नितीश कुमार दलित विरोधी हैंक्‍योंकि उन्‍होंने जीतनराम मांझी को मुख्‍यमंत्री पद से हटाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री लालूप्रसाद चाहते हैं कि बिहार का शासन रिमोट कंट्रोल से चलाया जाए और वे स्‍वंय बिग बॉस होने का दावा करते हैं। श्री मोदी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्‍व में कांग्रेस लोकसभा में चार सौ से चालीस सीटों पर आ गई। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को चुनकर साठ महीने का समय दें। उन्‍होंने वायदा किया कि इस दौरान वे राज्‍य पर लगा पिछड़ेपन का दाग हटा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today